राजस्थान एससी एसटी ओबीसी महासभा समिति के द्वारा दिल्ली केंट बालिका रेप प्रकरण पर ज्ञापन सौपा
![]() |
श्रीमान जिलाधीश भरतपुर को ज्ञापन सौपते हुए |
भरतपुर : दिनांक 06.05.2021 को राजस्थान एससी एसटी ओबीसी महासभा समिति के द्वारा रामगोपाल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली कैंट इलाके की नौ बर्षीय दलित बच्ची के साथ गैंग रेप किए जाने के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम श्रीमान जिलाधीश महोदय भरतपुर को ज्ञापन दिया गया जिसमे मांग की गई की गैंग रेप प्रकरण केश की फास्टट्रेक कोर्ट में सुनवाई की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए, तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दिलाई जाए व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके पर प्रदेश सचिव कैलाश सारवान, मीडिया प्रभारी मुकेश पिप्पल, कोषाध्यक्ष सूरज सिंह, प्रवक्ता कुमरपाल सेन, श्री तुही राम फौजदार, खूब चंद नागर, श्री लक्षमन सिंह एडवोकेट सहित दर्जनों महासभा समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
गौरतलब है की दिनांक 01 अगस्त 2021 को दिल्ली के कैंट इलाके में पानी भरे गई 9 वर्षीय दलित बालिका के साथ कुछ मानव रूपी हैवानों ने गैंग रेप किया और फिर निर्मम हत्या कर बालिका के शव को सबूत मिटाने के उद्देश्य से जल दिया और इस पूरे प्रकरण में मंदिर के पुजारी ने भी अपनी दरिंदगी दिखाई।
ये घटना उस समय आई है जब एक और हमारे देश की बेटियाँ टोक्यो ओलंपिक देश का नाम रोशन कर थी वही दूसरी और कुछ हैवान इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सोचने वाली बात है की इस तरह की क्रूरता इन हैवानों में आती कहा से है, इस कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी ये तर्क देते है, की ये सब पश्चात संस्कृति के कारण हो रहा है लेकिन उन बुद्धिजीवियों से कहना चाहिए की पश्चात संस्कृति के देशों में शायद ही इस तरह की घटनाए मिलती हों। तो क्या ये यही की संस्कृति के कारण तो नहीं है। क्योंकि हिन्दू संस्कृती में ही एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से नीच समझ जाता है। महिला को केवल एक उपभोग की वस्तु समझा जाता है। बलात्कारियों के पक्ष में रैलिया निकली जाती है। अतः उन बुद्धिजीवियों को किसी दूसरे पर उंगली उठाने की वजाय अपने गिरेवा में झकना चाहिए और अपनी आखों से जाति, धर्म व लिंग (महिला /पुरुष) का चश्मा उतरना चाहिय।
हैलो दोस्तों इसी तरह की Latest News, Current Affairs, Health Tips, Blog, Tech News आदि के लिए हमारे ब्लॉग Damodar World को सबस्क्राइब फ़ौलो करें।
किसी भी सुझाव या जानकारी के लिए आप हमे कमेन्ट कर सकते है या फिर Contacts Us पर जाए।
Damodar World
www.damodarworld.com
For Twitter : Click Here
For Facebook Page : Click Here
Damodar World
www.damodarworld.com
For Twitter : Click Here
For Facebook Page : Click Here