केंद्र सरकार का कोरोना राहत पैकेज

 

केंद्र सरकार का कोरोना राहत पैकेज



कोरोना के चलते वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर सोमवार 28 मई, 2021 को राहत पैकेज की घोषणा दज दी है। यह राहत पैकेज 6,28,993 करोड़ रुपये का है, इस राहत पैकज में पिछले वर्ष घोषित किए गए राहत पैकेज की योजनाओं का दायरा बढ़ाया है, या फिर यूं कहे कि पुराने राहत पैकेज को ही नया अमलीजामा पहनाया है। इसके साथ कुछ नई घोषणएँ भी की है।

     इस राहत पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को नवंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है व आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को भी 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

§  इस पैकेज में हेल्थ सेक्टर में बच्चों की सेहत पर 23,220 करोड़ रुपये की घोषणा की है।

§  छोटे कारोबारियों को 1.25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा जिसकी अवधि 3 साल रहेगी।

§  टूरिज़्म को बढ़ावा देने की लिए रजिस्ट्रड ट्रैवल एजेंसी एवं लाइंसेसधारी टूरिस्ट गाइडों को राहत दी है, रजिस्ट्रड ट्रैवल एजेंसीयों को 10 लाख रुपये तक का लोन एवं लाइंसेसधारी टूरिस्ट गाइडों को 1 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा, जिसकी 100% गारंटर सरकार रहगी, तथा प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगेगा।

§  इसके साथ ही 31 मार्च, 2022 तक पहले 5 लाख विदेशी पर्यटकों को वीजा शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा अर्थात पहले 5 लाख विदेशी पर्यटकों को वीजा फ्री दिया जाएगा।

अब देखना ये है की इस राहत पैकेज का आम जनता को कितना फायदा मिलता है , या फिर ये मात्र एक फ़ाइलों में की हुई घोषणा मात्र ही रह जाएगा। या फिर चुनावों के नजदीक आने के कारण ये पैकेज जनता को लुभाने के लिए दिया जा गया है ये वक्त ही बताएगा।

 

Damodar World

www.damodarworld.com

 

 

1 Comments

  1. Casino no deposit bonus codes | GAMBLERSNO!
    › casino-no-deposit-casino-no หารายได้เสริม › casino-no-deposit-casino-no You can goyangfc.com also febcasino play slot games on slot https://octcasino.com/ machine games at one of the many online gri-go.com casino sites, such as the casino.com.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post