RSMSSB Patwar
Recruitment 2021
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर पुनः आवेदन मांगे हैं।
इससे पहले राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिय RSMSSB ने 20-01-2020 से 26-02-2021 तक आवेदन मांगे थे।
बोर्ड ने फिर दुबारा आवेदन खोल दिए है, तथा 957 पदों की वृद्धि कर अब 5378 पदों के लिए आवेदन मांगे है जिनमे NTSP के लिए 4615 व TSP के लिए 763 पद निर्धारित है।
जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिए है उन्हे आवेदन नहीं करने है अगर किसी उम्मीदवार के आवेदन में कोई त्रुटि है तो वो उमीदवार उसे सुधार सकता है जिसके लिए उसे 300 रुपये शुल्क देना होगा।
आवेदन कब व कैसे करें:-
बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती के लिए आवेदन 15,जुलाई 2021 से शुरू होंगे तथा अंतिम तिथि 29-07-2021 रात 11:59 तक
रहेगी। उम्मेदवार विभागीय बेवसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है, या फिर https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपनी SSO
ID व Password से लॉगिन होकर Recruitment
Portal पर जा कर आवेदन कर सकते है।
आवश्यक योग्यता :-
पटवारी भर्ती के लिए विभाग अनुसार उम्मीदवार को स्नातक
होना जरूरी है, साथ ही RS-CIT कोर्स
या इसके समकक्ष कोर्स का प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिन्होंने RS-CIT के लिए पंजीयन
करा लिया गया वो उम्मीदवार भी आवेदन कर सकता है।
Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Patwar
Direct Recruitment
परीक्षा शुल्क :-
GEN/ OBC Creamy layer - 400/-Rs.
BC/OBC Non Creamy layer – 350
SC/ST - 250
महत्वपूर्ण तिथि :-
पुनः आवेदन – 15.07.2021
अंतिम तिथि
- 27.07.2021
संभावित परीक्षा तिथि - 23/24 अक्टूबर 2021
आयु :-
आयु दिनांक 01.01.2020 के अनुसार
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 40 वर्ष
विभिन्न वर्गों को नियमानुसार छूट लागू
महत्वपूर्ण लिंक
Online Apply : Click here
Online Reopened Notice : Click here
Exam Date Notice : Click here
Patwar Syllabus :
Click here
Full Notification : Click here
Official Website : Click here
हैलो दोस्तों इसी तरह की Current Affairs, Study Material, Latest News, Govt. Job Alert, Health आदि के लिए आप हमारे ब्लॉग Damodar World को विजिट करें।
आप हमें अपने सुझाब Comments के
जरिए व Contact Us के जरिए दें सकते है।
Damodar World www.damaodarworld.com
