SSC Constable GD Recruitment 2021 | SSC Constable GD Bharti 2021 | SSC GD Constable

SSC Constable GD Recruitment 2021



     आखिर लंबे इंतजार के बाद SSC (कर्मचारी चयन आयोग) ने कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी (Constable GD) के लिय Online आवेदन शुरू कर दिए है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

क्या है योग्यता 

SCC Constable GD के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। 

Pay Scale

Pay Level-3 (Rs 21700-69100) के साथ अन्य वेतन भत्ते जैसे HRA, DA etc. 

आयु 

SCC Constable GD के लिए दिनांक 01.08.2021 को उम्मीदवार की निम्नतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। 
  • SC/ST उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष की छूट है। 
  • OBC उम्मीदवार को आयु में 3 वर्ष की छूट है। 
  • Ex-servicemen को आयु में 3 वर्ष की छूट है। 
  • 1984 के दंगों और गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रितों (सामान्य वर्ग) को आयु में 5 वर्ष की छूट है। 
  • 1984 के दंगों और गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रितों (OBC) को आयु में 8 वर्ष की छूट है। 
  • 1984 के दंगों और गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रितों (SC/ST) को आयु में 10 वर्ष की छूट है।

आवेदन शुल्क 

SCC Constable GD के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है 
  • सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपये 
  • महिला, भूतपूर्व सैनिक व अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। अर्थात 
  • Gen/OBC : Rs 100/-
  • Women, Ex-servicemen & SC/ST : Nill
आवेदन शुल्क का भुगतान SBI चालान, Net banking, Debit Card & Credit Card के द्वारा किया जा सकता है। 

आवेदन करने की तिथियाँ 

  • आवेदन करने की प्रारम्भिक दिनांक 17.07.2021 
  • आवेदन करने की अंतिम दिनांक 31.08.2021 रात 11:59 PM
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02.09.2021 
  • ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 04.09.2021 
इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करके जल्द से जल्द आवेदन कर दें। 

पदों की संख्या 

SCC Constable GD में कुल पद 25271 हैं जिनका वर्गीकरण निम्नानुसार है 

Forse

Male

Female

Total

BSF

6413

1132

7545

CISF

7610

854

8464

CRPF

0

0

0

SSB

3806

0

3806

ITBP

1216

215

1431

AR

3185

600

3785

NIA

0

0

0

SSF

194

46

240


चयन प्रक्रिया 


उम्मीदवरों का चयन कंप्युटर आधारित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। 
कंप्युटर आधारित परीक्षा कुल 100 प्रश्न (100 अंक) की होगी जिसमे 
  • सामान्य बुद्धि और तर्क के 25 प्रश्न (25 अंक)
  • सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता के 25 प्रश्न (25 अंक)
  • प्राथमिक गणित के 25 प्रश्न (25 अंक)
  • हिन्दी/ अंग्रेजी के 25 प्रश्न (25 अंक)
परीक्षा में प्रत्येक गलत के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा उत्तर। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सवालों के जवाब देते समय इसे ध्यान में रखें। 

शारीरिक दक्षता परीक्षण

शारीरिक दक्षता परीक्षण में पुरुष उमीदवार को 5 किमी की दुरु 24 मिनट में पूरी करनी होगी व महिला उम्मीदवार को 1.6 किमी की दूरी 8 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी । 

शारीरिक मानक परीक्षण

शारीरिक मानक परीक्षण निम्न प्रकार हैं -

लंबाई 

पुरुष के लिए 170 सेमी , महिला के लिए 157 सेमी 

छाती 

पुरुष उम्मेदवारों के लिए बिना फुलाव के 80 सेमी व कम से कम 5 सेमी का फुलाव 


महत्वपूर्ण लिंक 

Online Apply    Click Here          
Full Notification    Click Here 
Official Website    Click Here 


हैलो दोस्तों इसी प्रकार Current Affairs, Study Material, Latest News, Govt. Job Alert, Health आदि के लिए आप हमारे ब्लॉग DamodarWorld को विजिट करें।

आप हमें अपने सुझाब Comments के जरिए व Contact Us के जरिए दें सकते है।

Damodar World www.damaodarworld.com

Post a Comment

Previous Post Next Post