सांसद किरोड़ी लाल ने मीना ने आमागढ़ किले पर फहराया मीना समाज का झण्डा : पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]() |
| Photo from Social Media |
पिछले कुछ दिनों से चर्चित राजस्थान के जयपुर का आमगढ़ किला प्रकरण में रविवार की सुबह और घटना जुड़ गई। सांसद किरोड़ी मीना रविवार की रात अपने समर्थकों के साथ पुलिस को चकमा दे कर आमगढ़ किले पह पहुँच कर सुबह होते ही मीना समाज का झण्डा फहराया और फेसबुक पर लाइव आए। जैसे ही इसकी सूचनी पुलिस को मिली तो पोलोके हरकत में आ गई व आनन फानन में जिले ACP नीलकमल मीना व अन्य पुलिस अधिकारी आमागढ़ किले पर पहुचे और सासंद किरोड़ी लाल मीना को समझाइश के बाद किले से नीचे उतार और उसके बाद सांसद मीना ने पुलिस को गिरफ़्तारी और पुलिस उन्हे गिरफ्तार करके विद्याधर नगर थाने ले गई।
Video From Social Media
आमागढ़ किला विवाद लगभग 2 महीने पहले शुरू हुआ था, जब 4 जून 2021 को आमागढ़ किले पर बने शिव मंदिर को तोड़ने से आमागढ़ विवाद शुरू हुआ था, जिसमें 14 जून को गलता पीठाधीश्वर की मोजूदगी में शिव मंदिर की मूर्तियों को दुबारा स्थापित किया गया एवं भगवा झण्डा फहराया गया। इसके पश्चात 21 जुलाई को गंगापुर सिटी के विधायक रामकेश मीना ने अपने समर्थकों के साथ आमागढ़ किले पर पहुँच कर आमागढ़ किले को मीना समाज की धरोहर बताया व हिन्दू सागठनों पर आदिवासी समाज की धरोहर पर कब्जा करने का आरोप लगाया, और फिर रामकेश मीना की उपस्थिति में किले से भगवा झंडे को उतार दिया गया। उसके बाद यह मामला और तूल पकड़ गया।
सुदर्शन न्यूज के संस्थापक सुरेश चव्हाणके ने इस बात को लेकर अपने कार्यक्रम में मीन समाज के ऊपर अपमान जनक टिप्पणी की और 1 अगस्त को आमागढ़ किले पर आकर भगवा झण्डा फहराने की धमकी दी। जिसके चलते मीना व आदिवासी समाज आक्रोशित हो गया व 30 जुलाई को मीना समाज ने युवा आक्रोश रैली निकाली जिसमे विभिन्न के लोगों ने भी उनका साथ दिया। और सुदर्शन न्यूज के संस्थापक सुरेश चव्हाणके के द्वारा मीना समाज पर अपमान जनक टिप्पणी करने के खिलाफ सोशल मीडिया सोशल मीडिया (Twitter) पर #Arrest_SureshChavhanke ट्रेंड चलाया गया।
अब देखने वाली ये है की कुछ दिन पहले सांसद किरोड़ी लाल मीना हिन्दुत्व का राग अलाप रहे थे वो अचानक आदिवासी समाज के साथ आ गए। गोरतलब है कि 21 जुलाई 2021 को गंगापुर सिटी के निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के द्वारा आमागढ़ किले से भगवा झण्डा उतारा था तो अनेक BJP समर्थकों ने विधायक रामकेश मीणा का विरोध किया था, लेकिन अब BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खुद आमागढ़ किले पर मीणा समाज का झण्डा फहराया है। अब ये BJP का राजनैतिक स्टंट है या वास्तव में सांसद किरोड़ी अपने समाज के साथ है। ये तो वही जाने।
हैलो दोस्तों अगर आपको हमारा ब्लोग अच्छा लगता है तो इसे शेयर करें, और अपनी राह देने के लिए आप हमे कमेन्ट कर सकते है या फिर Contact Us पर जा सकते है।
हमसे जुडने के लिए आप विज़िट कर सकते है।
Facebook Page : Click Here
Twitter : Click Here
Instagram : Click here
Telegram : Click Here
Damodar World
