राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपां ज्ञापन
भरतपुर : दिनांक 29.07.2021 को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने अध्यापकों से संबधित 5 सूत्रीय मांगों के लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम श्रीमान जिला कलक्टर भरतपुर को ज्ञापन सौपां, जिसमे प्रदेश में कार्यरत अध्यापकों की विभिन्न मांगों को सम्मलित किया गया, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार पिप्पल ने बताया की 1. PD हैड से वेतन आहरण होने वाले कर्मचारियों के वेतन आहरण में अधिकतर 4 से 5 माह का विलंब होता रहता है। जिससे PD हैड के अंतर्गत आने वाले कार्मिकों को परेशनियों का सामना करना पड़ता है, अतः शिक्षक संघ ने मांग की है कि PD हैड से वेतन आहरण को समाप्त कर सभी शिक्षा विभाग के कार्मिकों का वेतन शिक्षा विभाग के बजट हैड से किया जाए या फिर वेतन आहरण को CBEO के द्वारा न करके सीधा PEEO के माध्यम से आहरण किया जाए। 2. लंबे समय से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए जल्द से जल्द नीति बना कर तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण किया जाए, क्योंकि लंबे समय से स्थानांतरण न होने के कारण तृतीय श्रेणी अध्यपकों में सरकार के प्रति रोष एवं नाराजगी है। 3. राजस्थान सरकार द्वारा हाल में ही बनाए गए उपप्रधानाचार्य कैडर में प्रधानाध्यापक के समान चयन प्रक्रिया रखते हुए पूर्व की भांति सीधी भर्ती प्रक्रिया से 50% पद भरने की प्रक्रिया यथावत रखी जाए। 4. RR से पदोन्नतों को पदोन्नति तिथि से नियमित माना जाए। तथा 5. दिव्यंगों को पदोन्नति में नियमानुसार आरक्षण दिया जाए।
![]() |
| राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) पदाधिकारी श्रीमान जिला कलक्टर भरतपुर को ज्ञापन देते हुए |
ज्ञापन में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के शिव चरन लाल मधुकर ( प्रदेश सलाहकार एवं संरक्षक) , मुकेश कुमार पिप्पल (जिला अध्यक्ष), महेंद्र सिंह ( जिला महामंत्री), वीरेंद्र कैन, उदल सिंह कैरों, दामोदर अम्बेश, सुनहरी लाल, अशोक पानोरी, रामवीर, सुभय सिंह, पवन जैन व राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के अन्य सदस्य मौजूद थे।
![]() |
| जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए उपस्थित राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के सदस्य |
हैलो दोस्तों इसी तरह की Latest News, Current Affairs, Health Tips, Blog, Tech News आदि के लिए हमारे ब्लॉग Damodar World को सबस्क्राइब करें।
किसी भी सुझाव या जानकारी के लिए आप हमे कमेन्ट कर सकते है या फिर Contacts Us पर जाए।
Damodar World
For Twitter : Click Here
For Facebook Page : Click Here

