राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जयपुर :राजस्थान के सबसे बड़े शिक्षक संघ राजस्थान शिक्षक
संघ (अम्बेडकर) ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबदलों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत के नाम ज्ञापन सौपां। जिसमे लंबे समय से तबदलों का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी
अध्यापकों के तबादलों की मांग की है। गौरतलब है की राजस्थान के तृतीय श्रेणी शिक्षकों
के स्थानांतरण पर रोक लगी हुई थी जिस कारण लगभग 3-4 साल से तृतीय श्रेणी अध्यापकों
के स्थानातरण नहीं हो पा रहे हे जिससे तृतीय श्रेणी शिक्षकों लंबे समय से सरकार के
प्रति रोष व्याप्त है। जबकि प्रधानाचार्य व व्याख्याता के स्थानांतरण पिछले कई वर्षों
से लगातार प्रति वर्ष हो रहे हो और इस बार द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानातरण के
लिए ऑनलाइन आवेदन मांग लिय है और ऐसे उम्मीद है की जल्दी उनको तबादले हो जाएंगे। अब
ऐसे में तृतीय श्रेणी शिक्षकों का सरकार के प्रति रोष सार्थक है। शिक्षकों की मांग
को लेकर माननीय शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कई बार आश्वासन दिया की जल्दी
ही तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों को लेकर
रणनीति बनाएगे, लेकिन अभी तक कोई रणनीति नहीं बनी है।
इससे पहले भी कई बार राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर)
ने सरकार का इस ओर धुआँ खींचा है लेकिन गहलोत सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। राजस्थान
शिक्षक संघ (अम्बेडकर) हमेशा से ही शिक्षकों की मांगों को लेकर समय समय पर सरकार पर
दबाव बनाता रहता है और अपनी मांगों को पुरी भी करवाता है।
Damodar Ambesh Twitter : Click Here
Facebook Page : Click Here
हैलो दोस्तों इसी तरह की Current Affairs, Study Material, Latest News, Govt. Job Alert, Health आदि के लिए आप हमारे ब्लॉग Damodar World को विजिट करें।
आप हमें अपने सुझाब Comments के जरिए व Contact Us के जरिए दें सकते है।
Damodar World
