राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) जिला शाखा भरतपुर का वार्षिक अधिवेशन व नव कार्यकारिणी गठन
भरतपुर : दिनांक 25 जुलाई 2021 को राजस्थान के अजेय गढ़ लोहागढ़ (भरतपुर) में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की जिला शाखा का द्वारा वार्षिक अधिवेशन व जिला कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री भजन लाल जाटव राज्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में भरतपुर के प्रथम नागरिक माननीय श्री अभिजीत सिंह महापौर नगर निगम भरतपुर तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री श्याम सिंह सागर अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, विभिन्न ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं श्री रणजीत सिंह जगरवाल प्रदेश महा सचिव अखिल राजस्थान जाटव महासभा (समिति) जयपुर व उनकी टीम तथा राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) की प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारी श्री विजय सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष, श्री सुरेश कुमार देशबंधु प्रदेश महामंत्री, और श्री देवाराम मीणा प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री राजाराम मेघवाल जिला अध्यक्ष बूंदी, श्री मदनलाल जिला अध्यक्ष कोटा, श्री अमृत लाल छाबड़ा जिला अध्यक्ष करौली, श्री सत्यप्रकाश जी, श्री चेतराम चावला प्रदेश संरक्षक और सलाहकार तथा भरतपुर जिले के सभी दस ब्लॉकों से पधारे हजारों की संख्या में भीम शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चुनाव कार्यकारिणी के रूप में चुनाव कार्यक्रम संरक्षक
श्री शिव चरन लाल मधुकर प्रदेश संरक्षक एवं सलाहकार राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर),
चुनाव पर्यवेक्षक श्री सत्यप्रकाश जी अलवर, चुनाव अधिकारी श्री देशबंधु प्रदेश महामंत्री राशिसं (अम्बेडकर) व श्री देव राम मीना मौजूद थे।
जिन्होंने राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) जिला भरतपुर की कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न
करा नई कार्यकारिणी का गठन कराया।
नवनिर्मित जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष के रूप में श्री मुकेश कुमार पिप्पल जी को निर्वाचित किया गया।
![]() |
| राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) भरतपुर जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार पिप्पल व जिला महामंत्री श्री महेंद्र सिंह |
जिला महामंत्री के रूप में श्री महेंद्र सिंह बाबैन, जिला संरक्षक के रूप
श्री लक्ष्मण सिंह जी, जिला सभा अध्यक्ष के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री भूदेव
मथुरिया जी, जिला कोषाध्यक्ष के रूप में श्री जमना लाल जी, उपाध्यक्ष के रूप में श्री
प्रमोद कुमार, श्री कृष्ण चंद, श्री अशोक कुमार, श्री लाल सिंह, श्री विनेश जाटव, श्री
बदन सिंह, खुश्याल सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह, व श्री खूबीराम कासौटिया तथा ब्लॉक प्रतिनिधि
के रूप में श्री, जगदीश धौर, श्री पवन कुमार, श्री रामवीर सिंह, श्री करन सिंह, श्री
सुनहेरी लाल, व श्री राजू मधुकर को निर्वाचित किया गया। नव कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण
श्रीमान अभिजीत सिंह महापौर, भरतपुर के द्वारा दिलवाई गई।
![]() |
| श्री अभिजीत सिंह महापौर नगर निगम, भरतपुर |
इसी मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने जयपुर में निर्माणाधीन जाटव छात्रावास के लिए 100,000/- रुपये , 51,000/- रुपये प्रधानचार्य श्री बचन सिंह जी प्रथम जिला अध्यक्ष राशिसं(अम्बेडकर), 51,000/- रुपये श्री शिव चरन लाल मधुकर प्रदेश संरक्षक एवं सलाहकार राशिसं(अम्बेडकर), 51,000/- कार्यक्रम में उपस्थित संगठन की महिला शक्ति श्रीमती सुनीता जी प्रधानाचार्य, संगठन की प्रदेश उप सभाध्यक्ष श्रीमती रचना कुमारी जी, और साथ में आई दो और शिक्षिकाओं ने मिलकर दिए व 11,000/- रुपये संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश संरक्षक एवं सलाहकार श्री साधुराम वर्मा जी के द्वारा कुल 2,64,000/- रुपये माननीय मंत्री व मेयर साहब की उपस्थिति में अखिल जाटव महासभा समिति के महासचिव श्री रणजीत सिंह जी व शिव राम जी के हाथों सोपे गए। तथा जाटव छात्रावास के निर्माण के लिए भविष्य में भी आर्थिक सहायता प्रदान करें का वादा किया।
![]() |
| जयपुर में निर्माणाधीन जाटव समाज छात्रावास के लिए सहायता राशि प्रदान करते हुए |
![]() |
| माननीय मंत्री श्री भजन लाल जाटव जी का स्वागत करते हुए |
![]() |
| महापौर श्री अभिजीत सिंह नगर निगम, भरतपुर |
Damodar Ambesh Twitter : Click Here
Facebook Page : Click Here
हैलो दोस्तों इसी तरह की Current Affairs, Study Material, Latest News, Govt. Job Alert, Health आदि के लिए आप हमारे ब्लॉग Damodar
World को विजिट करें।
आप हमें अपने सुझाब Comments के
जरिए व Contact Us के जरिए दें सकते है।
Damodar World








