डॉ राजरत्न अंबेडकर का भरतपुर में पहली बार बहुजन मैत्री सम्मेलन

 बाबा साहब के प्रपौत्र डॉ राजरत्न अंबेडकर का भरतपुर में पहली बार पधारने पर भव्य स्वागत व  बहुजन मैत्री सम्मेलन का आयोजन

भरतपुर : दिनांक 02 सितबर 2021 को भरतपुर के लिए व भरतपुर की जनता के लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन रहा इस दिन पिछड़े एवं शोषितों के मसीहा, भारतीय नारी के उद्धारक, भारतीय संविधान निर्माता, बोद्धीसत्व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के वंशज (प्रपौत्र) डॉ राजरत्न अंबेडकर इस भरतपुर की धरा पर पधारे। बाबा साहब आगरा तक आए लेकिन भरतपुर की धरा उनके चरणों, से सुशोभित नहीं हो पाई, लेकिन 02 सितंबर 2021 को ये कमी पूरी हुई और बाबा साहब के वंशज उनके खून ने जब लोहगढ़ की जमीन पर पैर रखे। डॉ राजरत्न अंबेडकर के साथ साथ बौद्ध भिक्खू  सुमित रत्न थेरा जी का आगमन हुया। 




डॉ राजरत्न अंबेडकर का जगह जगह पर स्वागत :


    डॉ राजरत्न अंबेडकर ने जैसे ही भरतपुर की सीमा में प्रवेश किया तभी से सभी बहुजन उनके स्वागत में उमड़ पड़े और जगह जगह पर स्वागत सत्कार किया। स्वागत करने वाले लोगों के मन में एक ही बात का उल्हास था की वे बाबा साहब को तो अपनी आखों से नहीं देख पाए, उनका स्वागत नहीं कर पाए लेकिन उनके प्रपौत्र का स्वागत सत्कार कर के हम ये कमी पूरी कर लें। स्वागत करने वालों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलायें भी शामिल थी। सर्वप्रथम भरतपुर की सीमा में प्रवेश करते ही स्वागत किया गया, उसके बाद भरतपुर के सारस चौराहे पर डॉ राजरत्न अंबेडकर का भव्य स्वागत किया गया, जैसे ही आगे बढ़े तो महाराजा सूराजमल चौराहे पर जाट समाज ने डॉ राजरत्न अंबेडकर जी को माल्यार्पण करके स्वागत किया और डॉ राजरत्न अंबेडकर जी ने महाराजा सूराजमल चौराहे पर स्थित महाराजा सूराजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किए। 

  भरतपुर में पहली बार आगमन पर डॉ राजरत्न अंबेडकर  क भव्य स्वागत वीडियो देखें :-


     भरतपुर कलक्ट्रेट के सामने स्थित डॉ भीम राव अंबडेकर भवन पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किए व  जाटव महासभा समिति के द्वारा डॉ राजरत्न अंबेडकर जी माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। 


    सूरजपोल चौराहे पर डॉ राजरत्न अंबेडकर जी ने महात्मा ज्योति राव फुले व माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण लिया व सूरजपोल चौराहे पर डॉ राजरत्न अंबेडकर जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबडेकर) द्वारा डॉ राजरत्न अंबेडकर का भव्य स्वागत 




        RBM चौराहे पर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबडेकर) ने डॉ राजरत्न अंबेडकर जी का पुष्प बर्षा कर व नीला साफा बांधकर भव्य स्वागत किया, जिसमे राजस्थान शिक्षक संघ (अंबडेकर) के विभिन्न पदाधिकारी व सैकड़ों सदस्य मौजूद थे। 









        RBM चौराहे पर ही अंबेडकर नर्सेज वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा डॉ राजरत्न अंबेडकर जी का स्वागत किया गया। 

    इस तरह भरतपुर की सीमा से मुरली प्लाजा तक लगभग 14 स्थानों पर डॉ राजरत्न अंबेडकर जी का भव्य स्वागत किया गया। 

    और अंत में मुरली प्लाजा के द्वार पर बहुजन समाज की महिला शक्ति ने डॉ राजरत्न अंबेडकर जी का पुष्प अर्पित करके  स्वागत किया गया। 





 भरतपुर में बहुजन मैत्री सम्मेलन :


उसके बाद मुरली प्लाजा के सभागार में बहुजन मैत्री सम्मेलन का आयोजन हुआ आपको बात दें की डॉ राजरत्न अंबेडकर संविधान को बचाने एवं सभी बहुजनों को एक साथ आने के लिए देश के सभी जिलों मे बहुजन मैत्री सम्मेलनों का आयोजन कर रहे है और भरतपुर की धरा पर भी डॉ राजरत्न अंबेडकर का  बहुजन मैत्री सम्मेलन के आयोजन के लिए  आगमन हुआ। 

    बहुजन मैत्री सम्मेलन में मुख्य अतिथि के में डॉ राजरत्न अंबेडकर व तथा विशिष्ट अतिथि  बौद्ध भिक्खू  सुमित रत्न थेरा रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर के प्रथम नागरिक महापोर श्री अभिजीत सिंह जी ने की व मंच संचालन मान्यवर रमेशचंद वर्मा तथा मान्यवर  विजय सिंह द्वारा की गई। 

    बौद्ध भिक्खू  सुमित रत्न थेरा ने एस.सी. एस.टी. व ओबीसी. समाज को बुद्ध की विचारधारा पर चलने का आव्हान किया एवं तथा बुद्ध धम्म के बारे में विस्तार से बताया, एवं भारतीय समाज में व्याप्त जातियों के भेदभाव को तथागतन गौतम बुद्ध की विचारधारा से खत्म करने का मार्ग बताया। 

    डॉ भीम राव अम्बेडकर के प्रपोत्र डॉ राजरत्न अंबेडकर ने केंद्र सरकार के मंत्रियों व विभिन्न लोगों द्वारा दिए गए संविधान बदलने के वक्तव्य का विरोध किया तथा बहुजन समाज के लिए भारतीय संविधान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। व बहुजन समाज को चेताया की मौजूद सरकारें व मनुवादी लोग भारतीय संविधान को बदल कर दुबारा मनु स्मृति को लागू करना चाहते हैं। 

    उसके साथ ही साथ डॉ राजरत्न अंबेडकर ने मैन स्ट्रीम मीडिया को भी बहुजन विरोधी बताया और कहा की मीडिया आज भी बहुजन समाज को अछूत मानती है और बहुजन समाज की खबरों को नहीं दिखाती है। 


भरतपुर में बहुजन मैत्री सम्मेलन में डॉ राजरत्न अंबेडकर ने मीडिया के बारें मे क्या कहा विडिओ देखने के लिए Click Here





    हेल्लो दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें तथा हमें अपने  सुझाव देने के लिए Comment या फिर Contact Us पर जाएँ। 

Hi-Fi & Home Audio
Hi-Fi & Home Audio

हमसे जुडने के लिए संपर्क करें 

Youtube : Click Here

Twitter : Click Here

Facook Page : Click Here

Facebook : Click Here

Instagram : Click Here



Post a Comment

Previous Post Next Post