पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से मात्र 14 किमी दूर जम्मू के सतवारी इलाके में मौजूद ऐरफोर्स स्टेशन पर रविवार की रात ड्रोन के द्वारा दो बार आंतकी हमले किए गए। ड्रोन से आतंकी हमले का यह पहला मामला है, ड्रोन के द्वारा रविवार रात 01:37 पर पहला हमला व दूसरा हमला 01:43 इज किया गया। हलमे में सेना के 2 जवान डब्ल्यूओ अरविन्द सिंह और एलएसी एस के सिंह घायल हो गए व एयरबेस का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। ड्रोन के द्वारा एयरबेस पर दो आईईदी ( Improvised Explosive Device) गिराए गए।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इसे आतंकी हाल बताया, भारतीय सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी गई है इसे पाकिस्तान के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है। सुरक्षा कारणों से भारत के कई एयरपोर्ट अलर्ट पर है।
घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के एक
आतंकी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लगभग 5-6 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है।
गोरतलब है की यह हमला भारतीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ की लद्दाख यात्रा
से पहले हुआ है।
www.damodarworld.com
Damodar World


