जम्मू में लगातार तीसरे दिन दिखा ड्रोन?
28 जून की रात जम्मू कश्मीर में ड्रोन से हमला हुआ जिसमे ड्रोन के द्वारा जम्मू एयवेस पर IED गिराए गए जिसमे हमारे दो जवान घायल हुए थे|
देखे :- जम्मू कश्मीर में ड्रोन से हमला
अब तीसरे दिन मंगलवार को भी जम्मू में डल झील के ऊपर
ड्रोन दिखाई दिया जिसे सुरक्षा एजेंसीयों ने जब्त कर लिया व पुलिस ने FIR दर्ज की है| इससे पहले जम्मू
के रत्नचूक और कुंजवानी मे भी ड्रोन देखे गए थे, लेकिन सेना ने ड्रोन देखे जाने की
पुष्टी नही की है|
कश्मीर
ज़ोन के आई जी विजय कुमार ने कहा है कि “ये तकनीकी खतरा है इसका जवाब तकनीकी से ही दिया
जाएगा, डल झील पर भी ड्रोन देखा गया, पुलिस ने FIR दर्ज की है”।
दूसरी तरफ ड्रोन से आतंकी हमले को लेकर भारत ने सयुक्त
राष्ट्र में मामला उठाया है, इस पर गंभीरता
से ध्यान देने को कहा है, तथा यू एन में भारत के विशेष सचिव वी एस के कौमुदी ने कहा
कि “आतंकी तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रहे है, ड्रोन आतंक का नया चेहरा बनकर उमड़ रहा
है, आतंक के खिलाफ जंग मे सभी को एकजुट होना पड़ेगा”।
हैलो दोस्तों इसी तरह की Current Affairs, Study Material, Latest News, Govt. Job Alert, Health आदि के लिए आप हमारे ब्लॉग Damodar
World को विजिट करें।
आप हमें अपने सुझाब Comments के जरिए व Contact Us के जरिए दें सकते है।
Damodar World www.damaodarworld.com
