Realme
Narzo 30 5G Specifications
हैलो दोस्तों हम आपको बताएंगे Realme के न्यू लॉन्च स्मार्ट फोन Realme Narzo 30 5G के बारे में जो की 26 मई 2021 को लॉन्च किया गया है। अगर आप कम बजट एक 5G फोन लेना चाहते है तो ये फोन आपके लिय Perfect हो सकता है।
यह फोन 6.50 इंच के
टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है, जिसकी पिक्सल
डेनसिटी 405 पिक्सल प्रति इंच (PPI) है और इसका aspect
ratio of 20:9 है। Realme Narzo 30 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 7nm प्रोसेसर है,जिसकी क्लाक स्पीड 2.0 Ghz है Realme Narzo 30 5G में Android 11 वर्जिन है अगर इसकी बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी मिलती
है और । Realme Narzo 30 5G फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो की 7nm प्रोसेसर की कारण आपको पूरे दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है।
इसके कैमरे की बात करें तो Realme Narzo 30
5G में रियर कैमरा 48-MP primary camera with an f/1.8 aperture 2-MP
camera with an f/2.4 aperture, and, 2-megapixel camera with an f/2.4 aperture के साथ अर्थात Realme Narzo 30 5G में तीन
रियर कैमरा 48+2+2 है। रियर कैमरा का सेटअप ऑटोफोकस है। यह f / 2.1 aperture के साथ सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-MP का कैमरा है।
Realme UI 2.0 Android 11वर्जिन सपोर्ट करता है। मैमोरी की बात करें तो 6 GB RAM और 128GB ROM के साथ साथ 1000GB तक Expandable है अर्थात आप
इसमे 1000GB तक का Micro कार्ड Use कर सकते है। Realme Narzo 30 5G एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड
स्वीकार करता है, तथा Realme Narzo 30 5G में दो सिम व माइक्रो कार्ड एक साथ Use हो सकत है। Realme Narzo 30 5G की लंबाई चाओडै की बात करें तो इसकी क्रमशः ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई 162.50 x 74.80 x 8.50 मिमी है और इसका वजन 185.00 ग्राम है।
जिससे ये आपके हाथ मे बहुत ही light weight महशूस होगा।
इसे रेसिंग ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था।
Realme Narzo 30 5G में 5G कनेक्टिविटी के
साथ-साथ वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, ब्लूटूथ v5.10, USB टाइप-C, FM रेडियो, 3G और 4G दोनों सिम कार्ड
सक्रिय हैं। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट
सेंसर, कंपास / मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी
सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया है। Realme Narzo 30 5G फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।
Realme Narzo 30 5G Full Specifications
General:-
Brand : Realme
Model Nmae : Narzo
30 5G
Model No. : RMX3242
Color : Racing
Blue / Racing Black
Type : Smartphone
Dimensions (mm) : 162.50X74.80X8.50
Weight (g) : 185.00
SAR Value : Head
1.190 W/kg, Body 1.173 W/kg
Display:-
Display Size : 16.51cm
(6.51inch) IPC LCD (90Hz)
Resolution : 2400X1080
Pixels
Resolution Type : Full
HD+
Aspect Ratio : 20:9
Pixel per Inch : 405
Operating
System & Processor Features:-
Operating System : Android
11
Processor Type : MediaTek
Dimensity700 (MT6833) 7nm
Processor
Processor Core : Octa
Core
Primary Clock Speed : 2.2 GHz
Secondary Clock Speed : 2 GHz
Memory
& Storage:-
RAM : 6GB
ROM : 128GB
Expandable Storage : 1TB (1024GB)
Camera:-
Rear Camera : 48MP(f/1.8) +2MP(f/2.4) + 2MP(f/2.4)
No. of Rear Camera : 3
Rear Autofocus :
Yes
Front Camera : 16MP(f/2.1)
Full HD Recording : Yes
Video Recording : Rear Camera 720P & 1080P, Front Camera
720P
& 1080P
Digital : 10X
Connectivity
Features:-
Network Type : 5G, 4GVOLTE, 4G, 3G, 2G
Internet Connectivity : 5G, 4G, 3G, Wi-Fi,
EDGE, GPRS
Bluetooth Support : Yes v5.1
Wi-Fi Version : 802.11 a/b/g/n/ac (2.4GHz |5.1GHz
|5.8GHz )
Wi-Fi Hotspot :
Yes
Audio Jack : 3.5mm
Other
Support:-
Battery Capacity : 5000mAh
OTG Support :
Yes
Sensors : Magnetic
Induction Sensor, Light Sensor,
Proximity Sensor, Acceleration Sensor, Gyro
Meter
Warranty : 1 Year (Mobile) 6 Months (Accessories)
Over All अगर बात करें तो यह एक शानदार
फोन है अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 15,999/- रुपये है अगर आप इसे online खरीदते है तो आपको डिस्काउंट
भी मिल सकता है।
Amazon
आप हमें अपने सुझाब Comments के जरिए व Contact Us के
जरिए दें सकते है।
Damodar World www.damaodarworld.com
Good
ReplyDelete