टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में नीरज ने जीता गोल्ड

 

टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में नीरज ने दिलाया गोल्ड

Photo From https://olympics.com

टोक्यो : जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक्स 2020 में 07.08.2021 शनिवार का दिन बहुत ही गौरव पूर्ण रहा । भारत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में 121 साल  पुराने रिकार्ड को तोड़ कर एथलेटिक्स में  गोल्ड मेडल जीता। 

भारत टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में अब तक सात मेडल जीत चुका है, जिसमे 1 गोल्ड, 2 सिलवर व 3 कांस्य पदक शामिल हैं। दिनांक 07.08.2021 शनिवार को कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग में सेमीफाइनल मे बजरंग पुनिया ने भारत को कांस्य पदक दिलाया, जबकि भाला फेंक (जेवलीन थ्रो ) में नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर भाला फेंक कर जेनलिन थ्रो में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया

नीरज चोपड़ा इंडियन आर्मी मे है, जो की इससे पहले 5 मेगा स्पोर्ट इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके है। भारत को 13 साल बाद ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल मिला है। इससे पहले 2008 में बीजिंग ओलिंपिक मे अभिनव बिंद्रा ने निशाने बाजी में गोल्ड मेंडल जीत था।

गौरतलब है कि टोक्यो ओलिम्पिक 2020 वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला था. जबकि दूसरा पदक (कांस्य) बेडमिटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने जीत था।

हैलो दोस्तों इसी तरह की Latest News, Current Affairs, Health Tips, Blog, Tech News आदि के लिए हमारे ब्लॉग Damodar World को सबस्क्राइब फ़ौलो करें। 
किसी भी सुझाव या जानकारी के लिए आप हमे कमेन्ट कर सकते है या फिर Contacts Us पर जाए। 
Damodar World
www.damodarworld.com
For Twitter : Click Here
For Facebook Page : Click Here
 

Post a Comment

Previous Post Next Post