द हेल्प केयर बुद्धा सोसाइटी का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया
भरतपुर : समाज सेवा एवं जरूरत मंदों की सहायता के लिए समर्पित संस्था द हेल्प केयर बुद्धा सोसाइटी दिनांक 21.10.2021 को द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश राठी जी ने की, मुख्य अतिथि के रूप में विजय सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) व शिवचरन लाल मधुकर जी सलाहकार एवं सरंक्षक राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) व विशिष्ठ अतिथि के रूप में योगेश कुमार जी ने कार्यक्रम में शिरकत की। मंच संचालन देवी राम तराना जी वरिष्ठ उपाध्यक्षक राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने किया।
द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर संस्था के आय-व्यय, सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य आगामी योजनाओं से अवगत कराया गया। विजय सिंह जी, मधुकर जी व नरेश राठी जी ने सोसाइटी के गत वर्ष किए गए कार्यों पर पकाश डाला। एवं सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। द हेल्प केयर बुद्धा सोसाइटी के संस्थापक व अध्यक्ष मुकेश कुमार पिप्पल ने अपने 46 वे जन्म दिन के मौके पर सोसाइटी के माध्यम से 46 जर्सी जरूरत मंद बच्चों को वितरित करने के लिए सहायता प्रदान की। सोसाइटी के स्थापन दिवस के कार्यक्रम के मौके भूदेव प्रसाद मथुरिया जिला सभाध्यक्षक राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर), महेंद्र सिंह बावैन जिला माह मंत्री राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर), विनेश कुमार जाटव जिला उपाध्यक्षक राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर), दामोदर अम्बेश, प्रेम सिंह, पवन जैथ, जल सिंह गिर्राज सिंह सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित थे।
हेल्लो दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें तथा हमें अपने सुझाव देने के लिए Comment या फिर Contact Us पर जाएँ।
आप हम से संपर्क करें
Telegram : Damodar World
Youtube : Damodar World
Twitter : Damodarambesh8
Facebook Page : Damodar World
Facebook : Damoidar Ambesh
Instagram : Damodar Ambesh
Tags
Breaking News