Rajsthan shikshak sangh ambedakr ka shaikshik sammelan | राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का शैक्षिक सम्मेलन

  राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का शैक्षिक सम्मेलन

जिला शैक्षिक सम्मेलन में उपस्थित अतिथि


राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला शाखा भरतपुर के बैनर तले भरतपुर में जिला शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री माननीय भजनलाल जाटव, राज्यमंत्री माननीय डॉ सुभाष गर्ग, नगर निगम भरतपुर के मेयर श्रीमान अभिजीत सिंह, सयुक्त निदेशक(शिक्षा विभाग) श्रीमान रामकेश मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान साहब सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारम्भिक) श्रीमान प्रेम सिंह कुंतल, अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह सागर, अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलमा छबड़ा, प्रो० अरविन्द वर्मा , शिवचरण लाल मधुकर (प्रदेश सलाहकार एवं संरक्षक रा. शि. सं. अ.) श्रीमान रामगोपाल चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष SC, ST OBC महासंघ) उपस्थित रहे।



सम्मेलन की अध्यक्षता सेवा निवृत सयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग श्रीमान ओमप्रकाश केरौं ने की, शैक्षिक सम्मेलन में अनेक शिक्षाविदों ने शिक्षा में नवाचार के बारे में चर्चा की, एवं शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के ऊपर मंथन किया एवं राजस्थान सरकार के मंत्रियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।

जिला शैक्षिक सम्मेलन में उपस्थित शिक्षक


शैक्षिक सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता प्रो० अरविन्द वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा की एवं शिक्षा नीति से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों के बारे में अवगत कराया। मेयर अभिजीत सिंह ने भारत एवं विकशित देशों की शिक्षा के मध्य खाई के बारे में बताया। रामगोपाल चौधरी ने SC, ST OBC के संघठन पर बल दिया व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 किस तरह से SC ST, OBC के लिए चुनौती है पर प्रकाश डाला। राज्यमंत्री माननीय सुभाष गर्ग ने कहा की राज्य सरकार की प्राथमिकता है की राज्य के गरीब और निचले स्तर तक सभी प्रदेश वासियों को शिक्षा एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनायें पहुचें एवं कोरोना काल में राज्य सरकार के द्वारा किए गए कोरोना प्रबंधन के बारे बताया एवं कैबिनेट मंत्री माननीय भजनलाल जाटव ने कहा की राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले इसके लिए हम सभी को राजनैतिक दल, पार्टी व संघठन से ऊपर उठ कर कार्य करने की आवश्यकता है एवं जाटव ने कहा की हम सब को बिना जाति धर्म देखे हर समाज के जरूरत मंद की सहायता करनी चाहिए। एवं उन्होंने होनहार छात्रों को लिए जयपुर में सिविल सेवाओं की निशुल्क कोचिंग व्यवस्था की बात कही। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मा/प्रा. श्रीमान प्रेमसिंह कुंतल ने कहा कि हमें डॉ अंबेडकर की विचारधारा पर कार्य करना चाहिए एवं सभी को शिक्षा मिले इस तरह के प्रयास करना चाहिए।

प्रो. अरविन्द वर्मा सम्मेलन मे उद्बोधन देते हुए


राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के जिला महामंत्री महेंद्र सिंह वाबैन ने संघ का प्रतिवेदन पढ़ा जिसमे विगत वर्षों में संघ के द्वारा किए गए शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यों के बारें में अवगत कराया।

इस मौके पर शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मेलन मे जिले के ब्लाकों के ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक मंत्री, ब्लॉक कोषाध्यक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे। मंच संचालन रामहँस खोलिया ने किया एवं सम्मेलन का समापन शिवचरण लाल मधुकर (प्रदेश सलाहकार एवं संरक्षक रा. शि. सं. अ.) ने किया। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार पिप्पल ने सम्मेलन में पधारे सभी अतिथि एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।



हैलो दोस्तों इसी तरह की पोस्ट के लिए आप हमारे Blog Damodar World पर विजिट करें। 

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर करें। अपने सुझाव देने के लिए Comment करें या फिर Contact Us पर जाएं । 
 

हमसें संपर्क करें। 

    Telegram : Damodar World

    Youtube : Damodar World

    Twitter : Damodarambesh8

    Facebook Page : Damodar World

    Facebook : Damoidar Ambesh

    Instagram : Damodar Ambesh


Post a Comment

Previous Post Next Post