बोर्ड परीक्षा 2022 हेतु केंद्रयाधीक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया
बैठक को संबोधित करते जिला शिक्षा अधियाकरी श्रीमान प्रेम सिंह |
भरतपुर : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन उच्च माध्यमिक परीक्षा दिनांक 24.03.2022 से 26.04.2022 तक तथा माध्यमिक परीक्षा दिनांक 31.03.2022 से 26.04.2022 तक किया जा रहा है उक्त परीक्षा के सफल एवं निर्विघ्न संचालन हेतु दिनांक 16.03.2022 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक भरतपुर द्वारा नियुक्त केंद्राधीक्षकों की बैठक का आयोजन अग्रसेन महिला विद्यापीठ उमावि रणजीत नगर भरतपुर में किया गया। जिसमें सभी केंद्राधीक्षकों को बोर्ड परीक्षा 2022 का संचालन सफल रूप से किए जाने के बारे में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से प्राप्त केंद्राधीक्षक निर्देशिका का वितरण किया गया। जिले में कुल 242 बोर्ड परीक्षा केंद्र है जिनमे से 207 सरकारी परीक्षा केंद्र एवं 35 निजी विद्यालय परीक्षा केंद्र हैं। कक्षा 10 के कुल 36971 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे एवं कक्षा 12 के कुल 44232 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से प्रश्न पत्र तीन चरणों में जिले में आएंगे एवं सभी प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों से संबधित पुलिस थानों पर रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र संबधित पुलिस थानों पर वितरण करने का कार्य कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक भरतपुर द्वारा किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा का कार्य कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भरतपुर द्वारा किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा 2022 के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला परीक्षा संचालन समिति के अनुमोदन उपरांत वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
बैठक में उपस्थित केंद्रयाधीक्षक |
बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में 5 जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा 2022 उड़नदस्तों का गठन किया जावेगा। निजी परीक्षा केंद्रों पर माइक्रोआबजर्वर की नियुक्ति श्रीमान जिला कलक्टर महोदय भरतपुर द्वारा किया जाएगा तथा प्रश्न पत्रों को पुलिस थानों से परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने हेतु पेपर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक भरतपुर द्वारा की जावेगी। इस वर्ष बोर्ड द्वारा भेजी गई लिंक के माध्यम से अनुपस्थित परीक्षार्थियों की सूचना प्रतिदिन ऑनलाइन बोर्ड कार्यालय माध्यमिक शिक्षा अजमेर राजस्थान को की जावेगी। परीक्षा को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिय प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता रहेगा। नकल में लिप्त पाए जाने वाले पर नकल विरोधी कानून 2022 के तहत कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में उपस्थित श्रीमान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री साहब सिंह, श्रीमान जिला अधिकारी प्रेम सिंह तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शै०प्र०) श्री श्याम सिंह सागर एवं श्रीमती नीलिमा छबड़ा ने केंद्राधीक्षकों को बोर्ड सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा श्री राजेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य एवं श्री कुमर सिंह प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा 2022 के सम्बन्ध में पावर पॉइंट प्रेज़न्टैशन के माध्यम से केन्द्राधीक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर करें। अपने सुझाव देने के लिए Comment करें या फिर Contact Us पर जाएं ।
हमसें संपर्क करें।
Telegram : Damodar World
Youtube : Damodar World
Twitter : Damodarambesh8
Facebook Page : Damodar World
Facebook : Damodar Ambesh
Instagram : Damodar Ambesh