राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ब्लॉक डीग की कार्यकारिणी का गठन किया गया
डीग : आज दिनांक 13-03-2022 को भरतपुर जिले के डीग ब्लॉक में राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिला अध्यक्ष मान्यवर मुकेश कुमार पिप्पल, चुनाव अधिकारी मान्यवर विनेश कुमार एवं चुनाव पर्यवेक्षक मान्यवर सुबहसिंह जी तथा कुंवर पाल जी की उपस्थिति में किया गया।
जिसमे सर्वसम्मति से अधक्ष पद पर श्री शशि कपूर जी, महामंत्री श्री उदय सिंह जी ,कोषाध्यक्ष श्री कमल सिंह जी ,संरक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद भंडारी जी एवं
सभापति श्री भागचंद जी दुवेश को चुना गया। ब्लॉक उपाध्यक्ष के पद पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से दो अध्यापकों को चुना गया।
शहरी क्षेत्र से श्री कुंवर सेन जी तथा ग्रामीण क्षेत्र से श्री होतिलाल जी, क्षेत्रीय मंत्री के पद पर श्री चरण सिंह जी और गोपीचंद जी महिला मंत्री के पद पर श्रीमती चंद्रवती देवी जी तथा प्रवक्ता के पद पर श्री केशवदेव जी को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया।
चुनाव अधिकारी मान्यवर विनेश कुमार जी ने सभी नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी एवं संगठन की शपथ दिलवाई।
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ब्लॉक कामां की अम्बेडकर भवन कामां की मीटिंग का आयोजन दिनांक 13-03-2022 रविवार को जिला अध्यक्ष मान्यवर मुकेश कुमार पिप्पल जी जिला उपाध्यक्ष विनेश कुमार जी क्षेत्रीय मंत्री मान्यवर सुबह सिंह जी एवं कुंवर सेन जी की उपस्थिति में हुई।
ब्लॉक कमेटी की तरफ से अध्यक्ष महोदय खूबीराम जी लालसिंह जी कुंवरपाल जी वीर बहादुर जी और शिक्षक साथियों ने भाग लिया ।
बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने सहयोग करने कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा हुई। सबसे अधिक जोर बच्चो की शिक्षा पर एवम् समाज के आर्थिक रूप से गरीब बच्चो को शिक्षा की व्यवस्था करवाने के लिए सभी अध्यापक बंधुओ ने एक स्वर में आवाज़ दी।
Telegram : Damodar World
Youtube : Damodar World
Twitter : Damodarambesh8
Facebook Page : Damodar World
Facebook : Damodar Ambesh
Instagram : Damodar Ambesh