महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पीपला में सम्मान समारोह का आयोजन
पिपला भरतपुर : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पीपला में श्रीमान अनीत कुमार शर्मा जी प्रधानाचार्य रा उ मा वि पीपला का जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नत होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमान सुनील कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पीपला द्वारा की गई तथा विशिष्ठ अतिथि श्रीमान उदय सिंह जी व्यख्याता रा उ मा वि पीपला रहे। छात्राओं द्वारा सरस्वती गान तथा स्वागत गान गाया गया विद्यालय स्टाफ द्वारा माला, साफा तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया श्री मान सुनील कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया मुकेश पिप्पल द्वारा उनकी कार्य के प्रति समर्पण और उनके शिक्षा विभाग से मिले सम्मान से छात्रों को अवगत कराया , श्री मान अनीत कुमार जी द्वारा संस्थान का हर स्तर पर सहयोग देने का वादा किया गया तथा जिला शिक्षा अधिकारी के रुप में सरकार की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने, शिक्षा में नवाचार लाने तथा शिक्षकों के खाली पदों पर शिक्षक लगे का प्रयाश किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन श्री बाल किशन शर्मा जी द्वारा किया गया स्टाफ सचिव श्री धनीराम यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया
Telegram : Damodar World
Youtube : Damodar World
Twitter : Damodarambesh8
Facebook Page : Damodar World
Facebook : Damodar Ambesh
Instagram : Damodar Ambesh