NPS अकाउंट में बैंक डिटेल अपडेट केसे करें

NPS अकाउंट में बैंक डिटेल अपडेट केसे करें

हैलो दोस्तों केसे हो आप आशा करता हूँ आप सभी स्वस्थ्य होगें। दोस्तों आज हम NPS डाटा में बैंक अकाउंट अपडेट या चेंज करना सीखेंगे।

अगर आपके बैंक NPS डाटा में बैंक अकाउंट में गलत है या आपके आप NSDL से बैंक डिटेल अपडेट करने का SMS आया है तो आप निम्न चरणों में बैंक डिटेल अपडेट या चेंज कर सकते है।

अगर किसी साथी का पहले बैंक अकाउंट SBBJ में था तो उस साथी को बैंक डिटेल अपडेट करना जरूरी है।

तो दोस्तों आइए जानते है किसी तरह आप अपने मोबाईल से अपने NPS डाटा में बैंक अकाउंट को अपडेट कर सकते है।

Step -1 सर्व प्रथम आपको आपने मोबाईल में Chrome browser ओपन करना है। राइट साइड कॉर्नर पर थ्री डॉट पर क्लिक कर Desktop Site पर क्लिक करेंगे। जिससे आपका मोबाईल में वेब साइट कंप्युटर की तरह शो होगी।

Step-2 उसके बाद सर्च बार बार में cre nsdl सर्च करना है। या फिर आप इस लिंक पर जा सकते है - https://cra-nsdl.com/CRA/

उसके बाद ये डाइलॉग बॉक्स ओपन होगा



Step -3 उसके बाद Subscribers वाले लॉगिन बार अपने PRAN No.व पासवर्ड से लोग इन करेंगे तो निम्न डाइलॉग बॉक्स ओपन होगा





Step-4 टाइटल बार में Demographic Changes पर क्लिक करेंगे व उसमें Update Personal Details पर क्लिक करेंगे




Step-5 उसके बाद अपडेट बैंक डिटेल पर क्लिक कर अपनी बैंक डिटेल भरेंगे व Choose file में अपनी बैंक पासबुक या केन्सल चैक की पीडीएफ़ फाइल या जेपीजी फाइल उपलोड कर देंगे। उसके बाद आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाईल पर आए OTP को डाल कर सम्बिट करेंगे व पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकाल कर GPF कार्यालय में जमा कर देंगे। उसले बाद 24 से 48 घंटे बाद आपका बैंक अकाउंट अपडेट हो जाएगा।

हैलो दोस्तों अगर आपको पोस्ट कैसी लगी  कमेन्ट के माध्यम से बताएं अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट्स के माध्यम से बात सकते है या फिर आप मुझे contact us पर भी पूछ सकते है। 


        My Whatsapp : Click Here

        आप हम से संपर्क करें 

     Telegram : Damodar World

    Youtube : Damodar World

    Twitter : Damodarambesh8

    Facebook Page : Damodar World

    Facebook : Damodar Ambesh

    Instagram : Damodar Ambesh

Post a Comment

Previous Post Next Post