14 अप्रैल 2021 को बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया गया

 14 अप्रैल 2021 को बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया गया

    अम्बेडकर फुले जाग्रति मंच, खुडासा के द्वारा 14अप्रैल 2021 को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 130 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें बच्चों जी पोकेट साइज भारतीय संविधान वितरित किया गया और बाबा साहब के विचारों को समाज बनाने का आव्हान किया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार महामंत्री श्री दामोदर कोषाध्यक्ष श्री रोहिताश कुमार संरक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह व अन्य सदस्य श्री भानूप्रकाश श्री सुनील कुमार श्री त्रिलोक चंद श्री भीम सिंह केशव देव विक्रम सिंह व अन्य सदस्य मोजूद थे एवं अतिथि के रूप में श्री जवहार सिंह गुर्जर श्री गुड्डू गुर्जर श्री मोहर सिंह सरपंच व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।







Post a Comment

Previous Post Next Post