राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के प्रतिनिधि मण्डल ने सचिवालय का दो दिवसीय दौरा

 राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में मंत्रियों को मांग पत्र दिया

राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का प्रतिनिधिमंडल 

जयपुर : राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 31.01.2020 से 01.02.2022 को जयपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहा जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात की और संगठन का मांग पत्र दिया। दिनांक 31.01 2021 को  प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव श्रीमान निरंजन आर्य जी से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका कार्यकाल पूरा होने पर और सेवानिवृत होने पर उन्हें बधाई दी और संगठन का मांग पत्र दिया। तत्पश्चात सचिवालय में प्रतिनिधिमंडल ने केबिनेट मंत्री माननीय रमेश मीणा,  केबिनेट मंत्री माननीय परसादी लाल मीना, राज्य मंत्री (शिक्षा) माननीय श्रीमती जाहिदा खान, राज्यमंत्री माननीय रामलाल जाट, केबिनेट मंत्री माननीय विश्वेंद्र सिंह,  शिक्षा मंत्री माननीय बीडी कल्ला,  केबिनेट मंत्री माननीय टीकाराम जूली व केबिनेट मंत्री माननीय गोविंद राम मेघवाल से सप्रेम भेट की व संगठन का मांग पत्र दिया। प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया की राजस्थान सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की और सभी मंत्रियों से पुरजोर तरीके से रोस्टर पंजिका संधारण की की मांग SC, ST OBC छात्रवृति की आवेदन प्रक्रिया में सरलीकरण व अभिवाभक की आय EWS की तरह 8 लाख करने, NPS को खत्म कर OPS लागू करना, तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण,  शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों में लगाना, अनुप्रीत योजना में छात्र के अध्यनरत होने की शर्त हटाई जाए, नव नियुक्ति व पदोन्नति की काउंसलिंग में आरक्षण के आधार पर काउंसलिंग की जाए, विद्यायल शिक्षा एवं कॉलेज शिक्षा पाठयक्रम में बहुजन महापुरषों की जीवनी सम्मिलत की जाए, संविदा नियुक्ति में आरक्षण एवं समाज की अन्य विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

निवर्तमान मुख्य सचिव व राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के सदस्य 

राजस्थान सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास हेतु  बनाए जा रहे राजस्थान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विकास फंड कानून में जनसंख्या के आधार पर बजट आवंटित किया जाएं और अलग से नोडल डिपार्टमेंट बनाकर इसको एससी/ एसटी वर्ग पर खर्च करने हेतु कडा कानून बनाया जाए व बजट को उसी वित्तीय वर्ष में खर्च किया जाए व बचे हुए बजट को लेप्स न किया जाए।



कैबिनेट मंत्री टीकाराम जुली व राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रतिनिधिमंडल 
कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल व राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रतिनिधिमंडल

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह व राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रतिनिधिमंडल


प्रतिनिधिमंडल ने जाटव महासभा की कार्यकारिणी से जयपुर में बनने वाले जाटव छात्रावास की निर्माण रणनीति पर चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से भरतपुर में हीरदास चौराहा को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव के नाम पर कर वहाँ बाबा साहब की प्रतिमा स्थापति करने की मांग रखी। राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, भगवान सहाय मीना महामंत्री (सचिवालय/निदेशालय प्रतिनिधि), शिव चरण लाल मधुकर (सलाहकार/संरक्षक), लक्ष्मण सिंह (सलाहकार/संरक्षक), मोड़ा राम कड़ेला (सलाहकार/संरक्षक), रचना कुमारी ( उपसभा अध्यक्ष), मुकेश कुमार पिप्पल (जिला अध्यक्ष, भरतपुर), लल्लुराम बुनकर (जिला अध्यक्ष, जयपुर), महेंद्र सिंह बावेन (जिलामंत्री भरतपुर), दामोदर अम्बेश, धारा सिंह पौडवाल, मनोज सिंह, रंजीत सिंह, उमेश व अन्य सदस्य मौजूद थे। 

राज्मंत्री  मंत्री रामलाल जाट व राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रतिनिधिमंडल

शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला व राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रतिनिधिमंडल


अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर करें। अपने सुझाव देने के लिए Comment करें या फिर Contact Us पर जाएं । 
 

हमसें संपर्क करें। 

    Telegram : Damodar World

    Youtube : Damodar World

    Twitter : Damodarambesh8  

    Facebook Page : Damodar World

    Facebook : Damodar Ambesh

    Instagram : Damodar Ambesh


Post a Comment

Previous Post Next Post