अंबेडकर फुले जाग्रति मंच समिति के तत्वाधान में गांव खुडासा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
खुडासा : अंबेडकर फुले जाग्रति मंच समिति के तत्वाधान में गांव खुडासा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय जोगेंद्र सिंह अवाना विधायक विधानसभा क्षेत्र नदबई रहे व विशिष्ठ अतिथि श्रीमान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह सागर, श्री शिवचरण लाल मधुकर (संरक्षक राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर) श्री मुकेश पिप्पल जिला अध्यक्ष (राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर), श्री जगदीश चतुर्वेदी जिला परिषद सदस्य, श्री रघुवीर सिंह एसएचओ राजेश, श्री लाखन सिंह गुर्जर, श्री जय सिंह गुर्जर, गुड्डू सरपंच, मोहर सिंह रहे व समिति के संरक्षक भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपसचिव भानु प्रकाश, उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद, महिला सचिव नीलम अम्बेश के साथ साथ शिवचरन ठेकेदार, महाराज सिंह, चंद्रभान सिंह फौजी, बृजमोहन, कलुआ राम, कलम सिंह व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर सिंह पूर्व सरपंच ने की तथा मंच संचालन समिति के महासचिव दामोदर अम्बेश ने किया सम्मान समारोह में लगभग 110 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने गांव खुडासा में पानी की व्यवस्था के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडासा में कला वर्ग संकाय संचालित कराने की घोषणा की एवं जाटव बस्ती के लिए सामुदायिक सामुदायिक भवन की घोषणा की विधायक योगेंद्र सिंह अवाना ने अंबेडकर फुले जागृति मंच समिति के लिए ₹11000 का अनुदान दिया। विधायक अवाना का लाखन सिंह गुर्जर पूर्व सरपंच मोहर सिंह ने चांदी का मुकुट पहना कर सम्मान किया व समिति की कार्यकारिणी ने मोमेंटो देकर सम्मान किया।
विधायक अवना जी द्वारा समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे किए जा रही जाग्रति की तारीफ की तथा श्याम सिंह सागर जी द्वारा बालिका शिक्षा में और अधिक ध्यान देने की अभिभावकों से अपील की शिवचरण मधुकर द्वारा शिक्षा को शेरनी का दूध बता कर शिक्षा के महत्व को समझाया, मुकेश कुमार पिप्पल ने अगले साल मे पूरी ग्राम पंचायत के छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजित करवाने का समिति से आवाहन किया।
Telegram : Damodar World
Youtube : Damodar World
Twitter : Damodarambesh8
Facebook Page : Damodar World
Facebook : Damodar Ambesh
Instagram : Damodar Ambesh