एसटी एस सी ओबीसी महासभा समिति राजस्थान के द्वारा महाराजा सूरजमल का जन्मोत्सव मनाया गया व विचार गोष्ठी का आयोजन
भरतपुर : दिनांक 13.02.2021 को एसटी एससी ओबीसी महासभा समिति राजस्थान द्वारा वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल जी के जन्म दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल चौधरी द्वारा उनके पूरे जीवन के वीरता के प्रसंग रखे गए अतर सिंह फॉरेस्टर द्वारा उनके शासन काल मे आम जनता की खुशाली पर प्रकाश डाला , जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह द्वारा उनके धार्मिक निरपेक्ष नीतियों से अवगत कराया, कुंमर सैन द्वारा उनके सम्मान में कविता का पाठन किया गया, शिवचरन लाल मधुकर ने संगठन के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और शहर अध्य्क्ष सुभाष घई द्वारा उनके द्वारा दिल्ली फतह करने का पुरा वाक्या बताया मुकेश कुमार पिपल द्वारा उनके काल में प्रजा की खुशहाली पर प्रकाश डाला, व जिला कार्यकारिणी एव शहर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र शौपे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अतर सिंह फारेस्टर की गई व संचालन रति राम भारती जी द्वारा किया गया इस मौके पर कैलाश सारवान, सूरज सिह फौजदार, मंगतू राम बांसवाड़ा, हरदेव कुंतल, जगवीर मलाह, पी डी निमेष, लोकेंद्र पठानिया, कमल सिंह भांडोर, ब्रजलाल परनामी, दामोदर अम्बेश, विनेश, मुकेश बौद्घ पवन जैंथ, हंशलाल, हरिसिंह जादौन सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर करें। अपने सुझाव देने के लिए Comment करें या फिर Contact Us पर जाएं ।
हमसें संपर्क करें।
Telegram : Damodar World
Youtube : Damodar World
Twitter : Damodarambesh8
Facebook Page : Damodar World
Facebook : Damodar Ambesh
Instagram : Damodar Ambesh