How to earn Money Online? | Online पैसा केसे कमाएं?

How to Earn Money Online? | Online पैसा केसे कमाएं?



हेल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते है की वर्तमान समय में डिजिटल का ज्यादा क्रेज हो गया है और जब से कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ है तब से डिजिटल दुनिया ने रफ्तार पकड़ ली है। लॉकडाउन के कारण परंपरागत पैसा कमाने के तरीके फेल हो गया तो डिजिटली तरीके से लोगों ने पैसा कमाना शुरू कर दिया और यह बहुत तेज व बहुत आसान है।

     आज हम यही जानेगे की किस तरह से हम डिजिटली रूप से पैसा कमा सकते है।

1.     Youtuber बन कर  



अगर आप के पास कोई टेलेंट है तो आप उसकी वीडियो बनाकर YouTube चैनल पर अपलोड कर के पैसा काम सकते है और आज के समय में डिजिटल क्रीऐटर का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आज कल अपने जीवन की किसी समस्या का समाधान YouTube पर खोजता है। और उनकी समस्याओं से संबधित विडिओ बना कर अपलोड कर ऐड कर द्वारा पैसा काम सकते है।

2.     ब्लॉग बना कर – हर कोई व्यक्ति विडिओ नहीं बना सकता उसके कई कारण हो सकते है जैसे कमेरे के सामने नहीं आ पाना, विडिओ बनाने की लिए संसाधन की कमी, विडिओ एडिटिंग न आना व अन्य कारण भी हो सकते है तो इसे में आप ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुचा कसते है। अगर अच्छा लिख सकते है तो ब्लॉग के माध्यम से आपनी राइटिंग स्किल से पैसा काम सकते है। इसके लिए आप Blog या wordpress पर आसानी से अकाउंट बना कर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है।

3.   तस्वीरें बेचकर : 



अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है या फिर आप बहुत ही अच्छी व सुंदर फोटो ले सकते है तो या फिर आप  ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां तस्वीरों की काफी डिमांड हैतो आप अपनी फोटो बेच कर पैसा का सकते है। इंटरनेट पर काफी संख्या में ऐसी वेबसाईट है जिन आप अपनी फोटो बेच कर आसानी से पैसा काम सकते है। कुछ वेबसाईट जिन आप अपनी फोटो बेच सकते है https://www.istockphoto.com, https://www.shutterstock.com, https://www.photoshelter.com, https://www.gettyimages.in ये ऐसी वेबसाईट है जहां पर आप अपनी फोटो अनेक मैग्जीन एडिटर, डिजाइनर या फिर ऑर्गेनाइजेशन को बेच सकते है।

4.  Freelancing के द्वारा:   Freelancing एक ऐसा माध्यम  है जिसके जरिए आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इस काम में आपको बिना इन्वेस्टमेंट के स्टार्ट कर सकते हैं और एक जबरदस्त पैसा कमा सकते हैं Freelancing में अनेक कंपनी आपको  घर बैठे ही काम देती है और आप उस काम को घर बैठे ही पूरा कर अच्छा पैसा कमा सकते है Freelancing में आपको Data Entry, Logo डिजाइनिंग, विडिओ एडिटिंग, कंटेन्ट राइटिंग के लिए अनेक कंपनी हायर करती है और अपना काम देती है। इसके लिए आपको कोई एक स्किल की जरूरत है व कुछ Freelancing वेबसाईट पर अपनी प्रोफाइल बनाने की आवश्यकता है। कुछ Freelancing निम्नलिखित है -

https://www.freelanceindia.com

https://www.truelancer.com

https://www.cheggindia.com

https://www.theflexiport.com

https://www.designhill.com

इन वेब साइट पर आप अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल बनाए और काम पर लग जाए।

5.     किसी उत्पाद का सर्वे या रिव्यू करके : अगर आप किसी विशेष प्रकार के उत्पादों के बारे में अच्छी जानकारी रखते है तो आप उन उत्पादों का Youtube, Blog व अन्य माध्यमों से रिव्यू दे सकते है जिससे आप Affiliate Marketing के जरिए व उत्पाद के प्रोमोशन के जरिए पैसा काम सकते है।


        Shorts Video या Reels बनाकर : अगर आप Youtube पर लॉंग विडिओ नहीं बना सकते तो facebook Instagram या Youtube Shorts पर विडिओ  बना कर पैसा कमा सकते है। जिसमे 1 मिनट से कम की विडिओ बनानी पड़ती है।

इसी तरह दोस्तों Online पैसा कांमने के अनेक तरीके है सिर्फ आप में टेलेंट व जज्बा होना चाहिए।

दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें व कमेन्ट करें। 

हमसे संपर्क करें 

    Telegram : Damodar World

    Youtube : Damodar World

    Twitter : Damodarambesh8  

    Facebook Page : Damodar World

    Facebook : Damodar Ambesh

    Instagram : Damodar Ambesh

1 Comments

Previous Post Next Post